पुरुषों को शीघ्रपतन क्यों होता है | Treatment for Premature Ejaculation
Premature Ejaculation, Shighrpatan ka Ayurvedic ilaj in panipat, Shighrpatan k Lakshman in Hindi, Premature Ejaculation , Shighrpatan kise khte hai, Treatment-for-Premature-Ejaculation

जींदगी को तभी खुलकर और आंनद से जिया जा सकता है जब हमारा शरीर स्वस्थ्य हो, लेकिन आज के समय में यह देखने को मिलता है कि लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी रोग से ग्रसित है।

लेकिन जब किसी को कोई गुप्त बीमारी हो जाती है, तो उसे लगता है, कि संतोष उसके जीवन से गायब हो गया है। गुप्त बीमारी होने पर रोगी मायूस हो जाता है, हालाँकि, किसी भी रोगी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए, चूंकि किसी भी व्यक्ति को कभी भी कोई संक्रमण हो सकता है। किसी भी संक्रमण को ठीक करने के लिए जितना उपचार महत्वपूर्ण है। उसके साथ- साथ रोगी में आत्मविश्वास होना भी बहुत महत्वपूर्ण है। गुप्त रोग महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग होते है। परुषों की अगर बात की जाए तो वैसे तो पुरुषों को होने वाले कई गुप्त होते है लेकिन आज इस लेख में हम पुरुषों को होने वाले शीघ्रपतन रोग के बारे में आपको बताएंगें। 

शीघ्रपतन की स्थिति किसे कहते है ? Shighrpatan Kise Khte Hai

शीघ्रपतन पुरुषों को होने वाला गुप्त रोग है। वीर्य का जल्दी यानी शीघ्र गिर जाने को ही शीघ्रपतन कहते है। सैक्स की प्रक्रिया में इस शब्द को वीर्य के स्खलन के लिए प्रयोग किया जाता है। सरल में भाषा में अगर कहें तो जब सैक्स के दौरान पुरुष की इच्छा के बीना उसका वीर्य अचानक स्खलित यानी निकल जाए तो उसे शीघ्रपतन Premature Ejaculation कहते है। इस स्थिति में पुरुष चाहकर भी वीर्य को रोक नहीं पाता। यह शीघ्रपतन की सबसे खराब स्थिति होती है। क्योंकि शीघ्रपतन के कारण पुरुष सैक्स का अधिक देर तक आंनद नहीं लें पाते। शीघ्रपतन केवल पुरुषों को होता है।

शीघ्रपतन के कारण- Shighrpatan k Karan in Hindi

  • डिप्रेशन
  • अनुवांशिक
  • यौन रोग उत्तेजना कम होना।
  • Sex के दौरान तनाव में रहना ।
  • सैक्स के ज्ञान का अभाव
  • सैक्स की शुरुवाती टाईम में
  • हार्मोनल समस्याओं के कारण
  • समय से पहले अपने स्खलन के बारे में चिंता करना।
  • आत्मविश्वास की कमी

शीघ्रपतन के लक्षण- Shighrpatan k Lakshman in Hindi

  • सैक्स को टालना
  • यौन उत्तेजना में कमी होना।
  • सैक्स करते समय तनाव में रहना
  • सेक्स के दौरान Ejaculation को 1 मिनट तक ना रोक पाना
  • उत्तेजना के कुछ ही सेकेंड सा मिनट के अंदर वीर्य निकल जाना जाना ।
  • सैक्स करने से पहले मन में शीघ्रपतन का डर आना

शीघ्रपतन के लिए हमारा आयुर्वेदिक इलाज- Shighrpatan ka Ayurvedic ilaj

सैक्स का समय कितना होना चाहिए यानी कितनी देर तक वीर्यपात नहीं होना चाहिए। इसका कोई निश्चित मापदंड नहीं है। यह हर व्यक्ति की मानसिक एंव शारीरिक स्थिति पर निर्भर होता है।

Sexologist लेकिन फिर भी हर पुरुष चाहता है कि उसे शीघ्रपतन की समस्यां ना हो। क्योंकि शीघ्रपतन पुरुषों के लिए एक गंभीर समस्यां है। शीघ्रपतन के कारण पुरुष सैक्स का आंनद नहीं लें पाते और अपनी महिला साथी को भी संतुष्ट नहीं कर पाते। अगर कोई पुरुष शीघ्रपतन की समस्यां से काफी परेशान है तो उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि जब आपको एक अच्छा सैक्सोलोजिस्ट Best Sexologist in Panipat मिल जाए, तो आपकी हर सैक्स समस्यां का समाधान हो जाता है। डॉ पाल एक अनुभवी सैक्सोलोजिस्ट है जिन पर काफी लोगों का भरोसा है। डॉ पाल आयुर्वेद की पद्धति Ayurvedic treatment द्वारा इलाज करने में निपूर्ण है। इसलिए शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज Ayurvedic Treatment for Premature Ejaculation कराने के लिए जल्द ही पाल क्लिनिक पर मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *